हम सब 21 दिन के लॉकडाउन के पहले सप्ताह में है। सरकार के आदेश अनुसार हमें घर पर ही रहना है इसलिए आप घर बैठे-बैठे Netflix और अन्य OTT Platforms पर नए फिल्में तथा वेब-सीरीज देख सकते है। इस शुक्रवार को बहुत ही अच्छे-अच्छे फिल्मे रिलोज़ हुई है। आज हम आपको उन नए फिल्मों तथा वेब-सीरीज की सूची बताएंगे जिसे आप अपने घरों में देखकर अपना मोनोरंजन कर सकते है।
2• पैरासाइट (Parasite)- Amazon Prime Video
Parasite ने इस महीने के शुरू में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के लिए ऑस्कर में एक पुरस्कार जीता। इस फ़िल्म के निर्देशक बॉन्ग जून-हो है और इस उपलब्धि को प्राप्त करने वाली यह पहली गैर-अमेरिका फ़िल्म है। यह फ़िल्म एक अमीर और गरीब परिवार के बीच के साझा रिश्ते के रास्ते में लालच और वर्ग भेदभाव की कहानी बताती है। यह फ़िल्म एक बहुत ही अच्छी फिल्म है और आप अपने घर पर इस फ़िल्म को Amazon Prime Video पर देख सकते है।
3• जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman)- Amazon Prime Video
इस फ़िल्म के साथ पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर डेब्यू किया है। इस फ़िल्म की कहानी सैफ अली खान के इर्द-गिर्द घूमती है। उनकी ज़िंदगी तब बदल जाती है जब उन्हें पता चलता है कि उनकी एक 19 साल की बेटी भी है। यह फ़िल्म आपको हँसाने के साथ-साथ रूलाता भी है। आप इस फ़िल्म को Amazon Prime Video पर देख सकते है।
4• स्पेशल ऑप्स (Special Ops) – हॉटस्टार
Hotstar पर इस हफ्ते एक नई वेब-सीरीज रिलीज़ हुई है जिसका नाम ‘Special Ops‘ है। यह वेब-सीरीज 8 एपिसोड्स का है। यह वास्तविक आतंकवादी हमलों की वेब-सीरीज है। इस वेब-सीरीज में के के मेनन, दिव्य दत्त जैसे दिग्गज स्टार्स मुख्य रोल में नज़र आये है।
5• असुर (Asur)- Voot
Voot पर एक नई वेब-सीरीज रिलीज़ हुई है जिसका नाम है ‘असुर’। यह एक सस्पेंस थ्रिलर वेब-सीरीज है। इस वेब-सीरीज में अरशद वारसी और बरुन सोबती मुख्य रोल में नज़र आये है। यह वेब-सीरीज दर्शकों को बेहद पसंद आई है और आप भी इस वेब-सीरीज को Voot पर देख सकते है।
No Comments, Be The First!