5 best web series to watch on Netflix, Amazon Prime Video and Disney+ Hotstar:
भारत मे नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो के आगमन के बाद भारतीय वेब सीरीज प्रेरणा और मनोरंजन के सव्रोत्तम स्रोतों में से एक बन गयी है। आज हम आपको नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार के सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, जिसे आप इस Lockdown के मौके पर अपने घरों में बैठकर देख सकते है.
Best web series to watch on Amazon Prime Video-
1• मेड इन हेवन (Made In Heaven)-
इस सूची के पहले स्थान पर ‘मेड इन हेवन (Made In Heaven)‘ है। यह एक साल 2019 की भारतीय ड्रामा वेब-सीरीज है, जिसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर 8 मार्च 2019 को रिलीज किया गया था। एक्सेल एंटरटेनमेंट दरवार निर्मित, इस वेब-सीरीज में तारा और करण के जीवन के बारे में बताया जा गया है, जो दिल्ली में दो वेडिंग प्लानर है और वे दोनों ‘मेड इन हेवन’ नाम की एक एजेंसी चलते है। ‘इस सीरीज में सभीता धूलिपला, अर्जुन माथुर, कल्कि कोइक्लिन, जिम सर्भ, शशांक अरोरा और शिवानी रघुवंशी नज़र आये है।
ज़ोया अख्तर और रीमा कागती ने इस वेब- सीरीज का निर्माण किया है और इस सीरीज की कहानी को लिखी है। साल 2019 के सितम्बर महीने से इस सीरीज के दूसरे सीजन के लिए काम शुरू हो चुका है।
2• पंचायत (Panchayat)-
इस सूची के दूसरे स्थान पर वेब सीरीज ‘पंचायत (Panchayat)‘ है। यह वेब सीरीज के इंजीनियरिंग छात्र ‘अभिषेक त्रिपाठी’ की यात्रा को दर्शाता है। वह एक बेहतर नौकरी के विकल्प की कमी होने के कारण उत्तर प्रदेश के एक गांव फुलेरा के पंचायत कार्यालय के सचिव के रूप में शामिल हो जाते है।
इस शो में दिखाया गया है कि, ईसे अभिषेक त्रिपाठी उस गांव के लोगो के बीच फास जाते है और वहां के सचिव होने के कारण उन्हें कौन- कौन सी मुसीबतें आती रहती है। वह उस गांव से जल्द निकलना चाहते है।
यह भी पढ़े- These are the 5 most underrated Indian Youtubers | Youtube
Best web series to watch on Netflix India-
3• सिलेक्शन डे (Selection Day)-
इस सूची के तीसरे स्थान पर वेब सीरीज ‘सिलेक्शन डे (Selection Day)‘ है। यह वेब सीरीज साल 2016 की बुकर पुरस्कार विजेता अरविंद अद्विग द्वारा इसी नाम से उपन्यास पर आधारित है। यह शो क्रिकेट से प्रेरित परिवार की कहानी है। दो भाई और उनके पिता जो उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनाना चाहते है। वे तीनों अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए मुम्बई आते है।
4• लिटिल थिंग्स (Little Things)-
इस सूची के चौथे स्थान पर वेब सीरीज ‘लिटिल थिंग्स (Little Things)‘ है। इस शो में दो लोगो की कहानी बताता है, जो लिव- इन रिलेशनशिप में रहते है, लिटिल थिंग्स जैसा नाम से ही पता चलता है, दो लोगो की एक प्यारी सी खनिजो अपने सहियोगियों के साथ बढ़ रहे है लेकिन हमेशा एक ही दिशा में नही। इस वेब सीरीज के कुल 3 सीज़न है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।
Best Web Series to watch on Disney+ Hotstar-
5• स्पेशल ऑप्स (Special Ops)-
‘स्पेशल ऑप्स (Special Ops)‘ एक भारतीय जासूसी थ्रिलर वेब सीरीज है, जो एक आतंकवादी को खोजने के लिए सबसे लंबे समय तक करने करने की कहानी है, जिसने भारत मे कई आतंकवादी हमलों का सामना किया है। इस शो में विंग एजेंट हिम्मत सिंह (के के मेनन) का मानना है कि इन सभी हमलों में पीछे एक ही व्यक्ति है। पिछले दो दशकों में भारत द्वारा किए गए कई जासूसी मिशनों से प्रेरित होकर इस वेब शो को बनाया गया है। अगर आप इस समय एक जासूसी वेब शो देखना चाहते है, तो यह वेब शो एक अच्छा विकल्प है।
No Comments, Be The First!