इंटरनेट हमारे जीवन का साधन बन गया है और यूट्यूब (Youtube) एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जहाँ लोग अपना समय व्यक्त करने आते है। यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो आपको एक महान आदमी बना सकता है या फिर बिगाड़ भी सकता है।
भुवन बम और आशीष चंचलानी को हम सब जानते है, जो यूट्यूब पर अपनी जगह बना चुके है। हालांकि, केच ऐसे यूटूबर्स हैं, जो उतने लोकप्रिय नही है, लेकिन उन्हें लोकप्रिय होना चाहिए क्योंकि उनकी वीडियोस काफी अच्छी और आकर्षक होती है।
आज हम आपको यूट्यूब इंडिया के 5 Underrated Youtubers के बारे में बताएंगे।
इस सूची के पहले स्थान पर यूट्यूब चैनल ‘योगी बाबा (Yogi Baba)‘ है। यदि आप बॉलीवुड फिल्मों के फैंस है, तो यह चैनल आपके लिए है। इस चैनल में बॉलीवुड फिल्मों की कहानी करीबन 10 मिनटों में बड़े ही दिलचस्प तरीके से समझाई जाती है। बॉलीवुड फिल्मों के अलावा, इस चैनल पर बॉलीवुड गानों और हॉलीवुड फिल्मों के भी कहानी बड़े ही दिलचस्प तरीके से समझाई जाती है। वर्तमान समय में, इस चैनल पर 265k+ सब्सक्राइबर्स है।
Yogi Baba Youtube Channel- क्लीक करे
इस सूची के दूसरे स्थान पर ‘ट्राइड एंड रेफुसेड प्रोडक्शंस (Tried and Refused Productions)’ चैनल है। इस चैनल को अनमोल जम्वाल ने बनाया है। इस चैनल पर बॉलीवुड फिल्मों के रिव्युके साथ-साथ टॉप- 5 बॉलीवुड फिल्मों की सूची भी बताई जाती है। वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के प्रति अपनी राय भी देते है। वर्तमान समय मे, इनके यूट्यूब चैनल पर 687k+ सब्सक्राइबर्स है।
Tried and Refused Productions- क्लीक करे
यह भी पढ़े – These are the Top 5 most famous TikTokers| Most Popular Celebrities on TikTok
इस सूची के तीसरे स्थान पर यूट्यूब चैनल ‘साइमन सेस (Saiman Says)‘ है। इस यूट्यूब चैनल को ‘Saimandar Waghdhare’ ने बनाया था। वह एक भारतीय यूट्यूबर है, जिसे भारत मे अपने पसंदीदा यूट्यूबर ‘Pewdiepie’ बिलबोर्ड स्टंट के लिए जाना जाता है। काफी बड़े- बड़े यूटूबर्स ने इनके कॉमेडी वीडियो को सराहा है। इनके कॉमेडी करने का एक अलग स्टाइल है, जो दर्शको को काफी पसंद आती है। वह अपने हर वीडियो पर हाफ पैंट पहने हुए रहते है, भले गर्मी का मौसम हो या फिर सर्दी का। इनके यूट्यूब चैनल पर 515k+ सब्सक्राइबर्स है। अगर आपको कॉमेडी वीडियो देखना पसंद है तो आप इनके यूट्यूब चैनल पर जा सकते है।
Saiman Says- क्लीक करे
इस सूची के चौथे स्थान पर यूट्यूबर ‘सतीश राय (Satish Ray)‘ है। साल 2014 में उन्होंने ‘बैक बेंचो’ नाम से यूट्यूब चैनल बनाया था। उस चैनल पर वह कॉमेडी वीडियो अपलोड किया करते थे। लेकिन कुछ कारणों की वजह से वह यूट्यूब चैनल नही चल पाया। लेकिन साल 2019 में उन्होंने अपने ही नाम से ‘सतीश राय’ नाम का यूट्यूब चैनल बनाया। इस चैनल पर वह ‘ईमानदार शर्मा’ नाम का एक किरदार की भूमिका निभाते थे, जो कि दर्शको को बेहद पसंद आया। वह ‘TVF’ में लेखक तथा अभिनेता है। इनके यूट्यूब चैनल पर 128k+ सब्सक्राइबर्स है।
Satish Ray- क्लीक करे
इस सूची के पांचवे स्थान पर यूट्यूब चैनल ‘ डैंक रिशु (Dank Rishu)‘ है। डैंक रिशु यूट्यूब चैनल को ऋषभ अरोरा ने बनाया था। वह यूटूबर्स को रोस्ट किया करते है। दर्शकों को इनके वीडियो देखना काफी पसंद है। वर्तमान समय में, इंकव यूट्यूब चैनल पर 118k+ सब्सक्राइबर्स है। अगर आपको रोस्ट वीडियो देखना पसंद है, तो आप इनके यूट्यूब चैनल पर जा सकते है।
Dank Rishu – क्लीक करे
No Comments, Be The First!