Top- 5 best Stand- Up Comedians on Youtube in India-
यहां हमने टॉप -5 best Stand-Up Comedians की सूची तैयार की है, जिसे आप बेहद पसंद करेंगे-
इस सूची के पहले स्थान पर ‘अनुभव सिंह बस्सी (Anubhav Singh Bassi)’ है। इनकी उम्र 28 साल है। वह एक वकील है और एक UPSC asspirant भी। इनका पहला स्टैंड उप वीडियो “Cheating” यूट्यूब पर वायरल हो गया था। वर्तमान समय में, उस वीडियो पर 34 मिलियन व्यूज है। इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर सिर्फ 3 वीडियो अपलोड किए है और इनके चैनल पर 1.61 Million Subscribers हो चुके है। कुछ ही समय मे, वह दर्शको के पसंदीदा Stand-Up Comedian बन चुके है।
इस सूची के दूसरे स्थान पर ‘अभिषेक उपमन्यु (Abhishek Upmanyu)’ है। वह दिल्ली के रहने वाले है लेकिन Stand Up Comedy करने के वजह से वह वर्तमान समय मे मुम्बई में रहते है। अपनी दिल्ली से मुम्बई तक कि सफर को वह बहुत ही अच्छी तरह से अपने कॉमेडी पर इस्तेमाल करते है। उन्होंने Chemical Engineering की पढ़ाई की है। इनके यूट्यूब चैनल पर 2.62 Million subscribers है। दर्शकों को इनकी कॉमेडी बेहद पसंद आती है।
3• ज़ाकिर खान (Zakir Khan)-
इस सूची के तीसरे स्थान पर ‘ज़ाकिर खान (Zakir Khan)’ है। Comedy Central’s Best Standup Comedians in India जीतने के बाद वह प्रसिद्ध हो गए। वह अपनी कॉमेडी में दैनिक दीवान संघर्षो पर केंद्रित करते है, जो दर्शको को बेहद पसंद आती है। इन्होंने विश्व भर में अपने Comedy Shows कर चुके है जैसे- Singapore, Dubai आदि। इन्होने Amazon Prime Video के साथ कई Shows कर चुके है जैसे- हक़ से सिंगल, चाचा विधायक है हमारे आदि। इनके यूट्यूब चैनल पर 5.15 Million Subscribers है।
Khatron Ke Khiladi 10 Winner: क्या Karishma Tanna यह रियलिटी शो की विजेता है?
4• बिस्व कल्याण राथ (Biswa Kalyan Rath)-
इस सूची के चौथे स्थान पर ‘बिस्व कल्याण राथ (Biswa Kalyan Rath)’ है। कुछ सालों पहले, वह Oracle नामक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम किया करते थे। लेकिन बाद में, उन्होंने Stand-Up Comedy करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। कुछ सालों के मेहनत के बाद, वह काफी प्रसाद हो गए। इन्होंने Amazon Prime Video के साथ एक शो भी किये है जिसका नाम-सुशी (Sushi) है। इनके यूट्यूब चैनल पर 616K+ Subscribers है।
5• अबिष मैथीउ (Abish Mathew)-
इस सूची के पांचवे स्थान पर ‘अबिष मैथीउ (Abish Mathew)’ है। वह भारत के सबसे लोकप्रिय Stand-up Comedians में से एक है। कुछ सालों पहले, वह एक प्रसाद यूट्यूब चैनल ‘AIB’ के साथ काम किया करते थे लेकिन बाद में वह यूट्यूब चैनल बंद हो गया। फिर बाद में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल को बनाया। उनके यूट्यूब चैनल पर 717k+ Subscribers है और दर्शको को इनकी कॉमेडी बहुत पसंद आती है।
No Comments, Be The First!